आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरा चरण का यूएई में आगाज हो गया है। सारी दुनिया इस खेल के महाकुंभ का मजा लेती है। दुनिया भर में फैंस अब इस लीग का मजा उठा सकेंगे लेकिन अफगानिस्तान को अपने सुपरस्टार्स को खेलते देखने का मौका नहीं मिलेगा। इसके पीछे वजह तालिबान का कानून है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लाम विरोधी कंटेंट के कारण अफगानिस्तान में आईपीएल 2021 की ब्रॉडकास्टिंग पर बैन लगा दिया है।
तालिबान ने आईपीएल को इस्लाम के खिलाफ गैर कानूनी बताया। दरअसल आईपीएल में चीयर लीडर और स्टेडियम में बिना सिर ढकी महिलाओं से तालिबान को आापत्ति है। अफगानिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने इसकी पुष्टी की है। उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान के नेशनल टीवी और रेडियो पर आईपीएल के मैचों का प्रसारण नहीं होगा।
Afghanistan national 📻 📺 will not broadcast the @IPL as usual as it was reportedly banned to live the matches resumed tonight due to possible anti-islam contents, girls dancing & the attendence of barred hair women in the 🏟️ by Islamic Emirates of the Taliban. #CSKvMI pic.twitter.com/dmPZ3rrKn6
— M.ibrahim Momand (@IbrahimReporter) September 19, 2021
आपको बता दें कि अफागानिस्तान के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं। जिसमें राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे स्टार भी शामिल है। तलिबान के कब्जे के समय दोनों ही देश से बाहर थे। फिलहाल दोनों ही खिलाड़ी यूएई में है। राशिद इस दौरान फैंस से लगातार उनके देश के लिए प्रार्थना करने की अपील की। तालिबान ने साफ किया है कि उन्हें पुरुषों के क्रिकेट खेलने से कोई परेशानी नहीं है।