Hindi News

indianarrative

कश्मीर की 13 साल की तजमुल इस्लाम ने रच दिया इतिहास, किकबॉक्सिंग में गोल्ड जीत लहराया तिरंगा

कश्मीर की 13 साल तजमुल इस्लाम ने रच दिया इतिहास

13 साल की कश्मीरी लड़की तजमुल इस्लाम ने मिस्र में भारत का परचम लहरा दिया है। तजमुल इस्लाम ने किकबॉक्सिंग में लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता है। बांदीपुरा की तमजुल ने काहिरा में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप की अंडर-14 कैटेगरी में यह गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अर्जेंटीना की लालिना को मात देने से पहले मेजबान देश की दो दिग्गज बॉक्सर्स को हराया था।  इससे पहले 2016 में इटली में भी तजामुल ने विश्व चैंपियनशिप जीती थी।

तजामुल की इस खास उपलब्धि पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बधाई दी। सिन्हा ने तजामुल की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'बांदीपोरा की तजामुल इस्लाम को विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीतकर काहिरा मिस्र में इतिहास रचने के लिए बहुत-बहुत बधाई। हमारी युवा किकबॉक्सिंग चैंपियन ने पिछले कुछ वर्षों में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।'

 

बांदीपुरा के आर्मी स्कूल में पढ़ने वाली तजमुल ने इस चैंपियनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि चैंपियनशिप 18 अक्टूबर को शुरू हुई और 24 अक्बूटर को खत्म, मैंने 22 अक्टूबर को अपना फाइनल मैच खेला। भारत की ओर से इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में 30 खिलाड़ियों ने अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया था।’ तजमुल की इस कामयाबी पर जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर ने उन्हें बधाई दी।