<p>
<span style="font-size:16px;">ऑस्ट्रेलिया की हार से इंग्लैंड क्रिकेट टीम डरी हुई है। इंग्लैंड को मुकाबले के लिए भारत दौरे पर आना है। इंग्लैंड को डर इस बात का है कि जिस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शिकस्त दे दी उसे उसके घर में हरा पाना टफ चैलेंज है। ऐसे में इंग्लैंड ने भारत दौरे पर हार का बहाना अभी से खोज निकाला है। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट के लिए मुख्य खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा है। बी-टीम ही इंग्लैंड की हार का बहाना है। हारने पर इंग्लैंड की टीम बहाना करेगी कि उसके मेन खिलाड़ी तो खेले ही नहीं। हालांकि उसके इस दांव की आलोचना भी हो रही है। </span></p>
<p>
<strong><span style="font-size:16px;">यह भी देखें-&nbsp;<span style="color:#f00;"><a href="https://hindi.indianarrative.com/sports-news/sri-lanka-put-12-fielders-against-england-icc-is-investigating-reports-24241.html"><span style="font-family: Roboto, sans-serif;">इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका ने लगा दिए 12 फील्डर, ICC कर रहा रिपोर्ट्स की जांच!</span></a></span></span></strong></p>
<div class="post-header-area" style="box-sizing: border-box; color: rgb(0, 0, 0); font-family: Roboto, sans-serif; font-size: 14px;">
<div>
<span style="font-size: 16px; color: rgb(34, 34, 34); font-family: Arial, Verdana, sans-serif;">पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भारत दौरे पर होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के टीम चयन की आलोचना की है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलती है तो यह फैन्स के साथ साथ मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम का भी निरादर होगा। इंग्लैंड ने भारत के साथ पहले दो टेस्ट के लिए जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड और सैम कुरैन को आराम दिया है जबकि बेन स्टोक्स, जोफरा आर्चर और रोरी बर्न्&zwj;स को टीम में शामिल किया गया है।</span></div>
</div>
<p>
<span style="font-size: 16px;"><span style="color:#f00;">पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा,</span> &quot;सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बेस्ट टीम चुनी है या नहीं। भारत में जीत दर्ज करना उतनी ही खुशी देता है, जितना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना। इंग्लैंड अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलता है तो यह इंग्लैंड फैन्स और बीसीसीआई के लिए असम्मानजनक होगा। जॉनी बेयरेस्टो को खेलना ही होगा। ब्रॉड/एंडरसन को खेलना ही होगा।&quot;</span></p>
<p>
<span style="font-size:16px;">उन्होंने आगे कहा, &quot;सर्वश्रेष्ठ इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत में, भारत के खिलाफ अधिक से अधिक खेल खेलना चाहेंगे। उन्हें चुनो। फिर वे आईपीएल में जाते हैं और वे सब कुछ अर्जित करते हैं जिसके वे हकदार हैं। हर खिलाड़ी के लिए पैसा ही सबकुछ है। ये एक व्यवसाय हैं।&quot;</span></p>
<p>
<span style="font-size:16px;">इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका में है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेल रही है। इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत आएगी, जहां उसे पांच फरवरी से चेन्नई में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैच खेलने हैं।</span></p>
<p>
<span style="font-size:16px;"><span style="color:#f00;"><strong>पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम :</strong></span>&nbsp;जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉवले, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्&zwj;स, जोस बटलर, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन।</span></p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…