Hindi News

indianarrative

LSG vs RCB Eliminator: लखनऊ का टूटा सपना, क्वालिफायर 2 में पहुंचा RCB, कप्तान बोले- सिर्फ इन गलतियों से खा गया मात

LSG vs RCB Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्वालिफायर 2 में पहुंचा

आईपीएल 2022 के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स का सफर एलिमिनेटर मैच तक चला। एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बना ली। इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का सर इस टूर्नामेंट में यही समाप्त हो गया। राजस्थान रॉयल्स का सामना अब 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से होगा। सुपर जायंट्स की टीम 208 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए 6 विकेट पर 193 रन ही बना पाई।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपने बयान में बताया कि, मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है जिन कारणों से हम जीत नहीं पाए। हमने खुद को मैदान में नीचा दिखाया। आसान कैच छोड़ने से कभी मदद नहीं मिलती। अंतर जाहिर तौर पर पाटीदार के इस तरह की पारी खेलने का था। जब शीर्ष तीन में कोई व्यक्ति शतक बनाता है, तो अधिक बार टीम जीतती है। उन्होंने वास्तव में अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और हम मैदान पर खराब थे।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम बहुत सारी सकारात्मक चीजें वापस ले जा रहे हैं। यह एक नई फ्रेंचाइजी है। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं, हर टीम ऐसा करती है। कोशिश करनी होगी और मजबूत होकर वापसी करनी होगी। यह एक युवा टीम है। वे अपनी गलतियों से सीखेंगे, घर वापस जाएंगे और बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे। मोहसिन ने सबको दिखाया कि वह कितने अच्छे हैं और उनके पास क्या हुनर है।

लखनऊ की हार के प्रमुख कारण के बारे में बात करें तो, टीम ने रजत पाटीदार के तीन और दिनेश कार्तिक का एक कैच छोड़ा था। राजत पाटीदार का पहला कैच अर्धशतक के दौरान ही छुट गया। अगर यह कैच लपल लेते तो शायद लखनऊ को हार का सामना नहीं करना पड़ता। उसके बाद दिनेश कार्तिक का भी कैच लखनऊ ने छोड़ दिया। अंत में इन दोनों ने मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। यही वजह है टीम के सबसे बड़े हार की।