Hindi News

indianarrative

विराट-दादा बवाल पर इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा Sourav Ganguly आकर दें सफाई

विराट-दादा बवाल पर इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा Sourav Ganguly आकर दें सफाई

विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच का विवाद क्रिकेट की गलियारों में छाया हुआ है। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले विराट कोहली ने जो प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की, उससे बीसीसीआई के साथ उनके मतभेद सबके सामने आ गए। कोहली ने बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के उस दावे को ही सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहते थे कि विराट टी20 कप्तानी छोड़ें। जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि कोहली और बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली में से किसके दावे सही है और कौन गलत दावा कर रहा है? इसे लेकर अब भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट ने कहा है कि सौरव गांगुली को इसपर खुलकर बोलते हुए सफाई देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी के दीवाने हुए Sourav Ganguly

भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी अपनी राखते हुए उन्होंने इसे कोई विवाद नहीं बल्कि विचारों का अंतर बताया है। अपने एक बयान में मदन लाल ने कहा है कि, मुझे लगता है कि हालात को बेहतर तरीके से हैंडल करना चाहिए। क्योंकि, ये कोई विवाद नहीं, वैचारिक अंतर है। मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली ने विराट कोहली से क्या कहा और मैं उस पर कमेंट करना भी नहीं चाहता। लेकिन, मुझे लगता है कि BCCI अध्यक्ष होने के नाते सौरव गांगुली को आगे बढ़कर इस पर खुलकर सफाई देनी चाहिए, ताकि इस पूरे मसले का अंत हो सके। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ये सब छोड़ हमें साउथ अफ्रीका दौरे पर फोकस करना चाहिए, जहां हमें कुछ महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें- Sourav ganguly और kohli के बीच नहीं कोई विवाद

इसके साथ ही सुनील गावस्कर के दिए गए उस बयान सम मदन लाल सहमत हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि, कोहली के मैनेजमेंट के साथ अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए। मदद लाल ने कहा है कि, गावस्कर अपने मत को लेकर सही हैं। विराट कोहली को मैनेजमेंट से बात कर मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए। ये कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स भी इस मसले को अच्छे से हल करेंगे। ये सेलेक्टर्स का काम है कि वो इस तरह के विवादों को पनपने से रोकें और इस बात का खास ख्याल रखें। मुझे पता नहीं कि सेलेक्टर्स ने अपना फैसला लेने से पहले विराट से बात की है या नहीं।