Hindi News

indianarrative

Pak बल्लेबाज ने Rohit Sharma पर दिया बेतुका बयान, फैंस बोले-तेरी अवका.

Mohammad Hafeez

Mohammad Hafeez: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 का आगाज शानदार अंदाज में किया है। ग्रुप स्टेज में अपराजित रहते हुए टीम इंडिया ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाते हुए किया था। इसके बाद हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराकर आसान सी जीत अपने नाम कर ली। भारत की इस जीत से पाकिस्कान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) खुश नहीं है। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत के प्रदर्शन से मोहम्मद हाफीज (Mohammad Hafeez) खुश नहीं है और रोहित शर्मा को लेकर बेतुका बयान दे दिया। हालांकि, उनको अपने ही बयान के चलते जमकर सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। उन्होंने रोहित शर्मा को ‘कन्फ्यूज्ड पर्सनैलिटी’ बताते हुए कहा है कि, भारत को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार का डर था।

यह भी पढ़ें- अर्शदीप और आवेश खान की टीम इंडिया से छुट्टी! देखें कप्तान रोहित ने क्या कहा

मोहम्मद हफीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि, मौजूदा समय में रोहित शर्मा कन्फ्यूज्ड पर्सनैलिटी हैं। जो वो कह रहे हैं वो रिफ्लेक्ट नहीं हो रहा। जिस तरह के उनके बयान आ रहे हैं कि हम इंडिया की टीम के लिए ये खेलना चाहते हैं वो खेलना चाहते हैं, वो हो नहीं पा रहा है, नजर नहीं आ रहा है। अभी भी जो मैंने बात की कि वो कह रहे हैं कि पिच अच्छी दिख रही है, हमें इस पर बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन हम बॉलिंग करना चाहते थे। यानि कि आप हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार से डर रहे हैं। मेरे हिसाब से यह अच्छा माइंड सेट नहीं है। अगर ऐसा है तो गुड लक। हफिज अपने इस बयान के चलते बुरी तरह फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर जमकर उनकी क्लास लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya में दिखी धोनी की झलक, मेंटॉर की राह पर चल पड़े ऑलराउंडर

बताते चलें कि, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत से रोहित शर्मा खुश नहीं थे, उनका कहना है कि, गेंद से टीम बेहतर कर सकती थी। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे जिसके जवाब में विपक्षी टीम ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।