Hindi News

indianarrative

मोहम्मद रिजवान ने इस ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी को दी अंग्रेजी कुरान, देखें कैसा आया रिएक्शन

courtesy google

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को कुरान गिफ्ट की थी। मैथ्यू हेडन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 'बैटिंग कंसल्टेंट' भी हैं। पाकिस्तान की टीम मौजूदा टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कुरान को लेकर मैथ्यू हेडन ने कहा कि मजहब की वजह से पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं।

मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो उस पल को कभी नहीं भूलेंगे, जब मोहम्मद रिजवान ने उन्हें कुरान का अंग्रेजी अनुवाद भेंट किया। दोनों ने इस्लाम और इसके विचारों पर चर्चा भी की। वो रोज कुरान थोड़ा-थोड़ा पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि वो एक सुंदर क्षण था, जब मोहम्मद रिजवान ने उन्हें कुरान ये पुस्तक की। मैथू हेडन भले ही ईसाई हैं लेकिन इस्लाम के बारे में और जानने की इच्छा रखते हैं।

मैथ्यू हेडन ने मोहम्मद रिजवान को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वो एक चैंपियन हैं। मैथ्यू हेडन ने ये भी जानकारी दी कि दोनों ने जमीन पर बैठ कर लगभग आधे घंटे इस्लाम पर चर्चा की थी। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों को विनम्र बताया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भारत के साथ टी20 विश्व कप के मैच के दौरान ही नमाज पढ़ने लगे थे। मैच में जब ब्रेक हुआ था तो जब बाकी खिलाड़ी ड्रिंक्स में बिजी थे, तब मोहम्मद रिजवान जमीन पर बैठ कर नमाज पढ़ रहे थे।