खेल

मिस्टर 360 डिग्री का दावा,कहा-विश्व कप में ये बल्लेबाज रहेगा नंबर-4 लिए सबसे परफेक्ट।

Cricket World Cup 2023 के आयोजन में कुछ ही महीने बाकी है। इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत कर रही है। लिहाजा भारत पर दुनिया की सभी टीमों की निगाहें तेज है। ऐसे में क्रिकेट को लेकर खिलाड़ी से लेकर आमजनों तक अपने-अपने दावे कर रहे हैं। दावों में अक्सर ये देखा जा रहा है कि किस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए,या फिर कौन खिलाड़ी किस ऑर्डर में बल्लेबाजी करे इस बात की भी चर्चा जोरों पर है। इसी क्रम में क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मसहूर दक्षिण अफ्रीका का खिलाड़ी एबी डे विलियर्स ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

विराट कोहली नंबर-4 के लिए परफेक्ट

खब्बू बल्लेबाज AB De Villiers ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली की पारी को संवारने की क्षमता उन्हें वनडे में भारत के नंबर 4 के लिए परफेक्ट बनाती है। हालांकि डिविलियर्स ने स्वीकार किया कि कोहली को अपनी नंबर 3 स्थिति पसंद है लेकिन उन्होंने विश्व कप को देखते हुए एक टीम मैन बनने की आवश्यकता पर ध्यान देना चाहिए। फिलहाल श्रेयस की वापसी ने भारत की उम्मीदों को बल दिया है।

बता दें कि World Cup में भारतीय टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी को लेकर परेशानी बनी हुई है। हालांकि, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के ठीक होने से इंडिया टीम के मैनेजमेंट को थोड़ी राहत मिली है। वहीं, साउथ अफ्रीका के लीजेंड क्रिकेटर, मिस्टर 360 डिग्री के नाम से फेमस एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) का मानना है कि विराट कोहली नंबर-4 के लिए एक दमदम फिट हैं।

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर की भविष्यवाणी

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि  “ हम अभी भी इस बारे में बात कर रहे हैं कि World Cup भारत के लिए नंबर-4 बल्लेबाज कौन होगा। मैंने कुछ अफवाहें सुनी हैं कि विराट संभवतः यह स्थान ले सकते हैं। मैं इसका बड़ा समर्थक रहूंगा।” हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि विराट को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है।

नंबर-4 पर विराट की पारी

रन रेट की बात करें तो विराट कोहली ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 55.21 की औसत से 1767 रन और 90.66 की स्ट्राइक रेट से सात शतक जड़े हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 20 पारियों में दो शतकों के साथ 47.35 की औसत से 805 रन हैं।

डिविलियर्स को क्यों कहते हैं मिस्टर 360 डिग्री?

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को Mr 360 के नाम से जाना जाता था। क्योंकि एबी डिविलियर्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है। जो क्रिकेट के मैदान के चारों कोनों में रचनात्मक शॉट खेलकर रन बनाने की काबलियत रखते हैं।

यह भी पढ़ें-Umesh Yadav का बड़ा फैसला, विदेशी मैदान पर अब इस नई टीम के लिए मचाएंगे धमाल

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago