T20 World Cup 2021: प्रैक्टिटी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को जीत हासिल करने में जरा भी दिक्कत पेश नहीं आई। भारतीय टीम ने केएल राहुल और इशान किशन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की। केएल राहुल ने शानदार 24 बॉल में 51 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 70 रनों की बड़ी पारी खेली। इशान किशन 46 गेंदों खेलकर रिटायर्ड नॉट आउट रहे और उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।
अंत में भारत को कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने टीम को स्कोरलाइन के पार पहुंचाया। ऋषभ पंत ने सिर्फ 14 बॉल में 29 रन बनाए और तीन छक्के भी जड़े। अंत में पंत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड को रॉय और जोस बटलर ने तेज शुरुआत दी लेकिन दोनों शमी की बेहतरीन गेंदों का शिकार हो गए। डेविड मलान ने भी 18 ही रन बनाए और राहुल चाहर की गुगली ने उन्हें पैवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया। 10वें ओवर तक भारतीय गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन इसके बाद बेयरस्टो और लिविंगस्टोन ने भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेला। बेयरस्टो ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए और लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए। मोइन अली की ताबड़तोड़ हिटिंग ने तो भारतीय गेंदबाजों के आंकड़े ही बिगाड़ दिये। मोइन अली ने महज 20 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए।