Hindi News

indianarrative

जिस स्टेडियम में T20 World Cup 2021 फाइनल होने जा रहा है, अबतक वही टीमें जीते हैं जिन्होंने किया है ये काम

हो गई भविष्यवाणी!

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आज T20World Cup 2021 के फाइनल के लिए आमने सामने होंगी और दोनों टीमें चैंपियन बनने के लिए अपना पूरी जोर लगा देंगी। लेकिन इस मैच के लिए सबसे बड़ी जरूरी चीज है टॉस। फाइनल में जो भी टीम जितेगी उसके लिए टॉस जितना सबसे जरूरी है। 3 ऐसे प्रमाण है जिसमें 95 फीसदी तक वही टीमें जीती हैं जिन्होंने टॉस जीता है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी पर न्यूजीलैंड करेगा वार

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल आज दुबई में खेला जाएगा। दुबाई के इस स्टेडिम में टॉस का भी अहम रोल है। यहां मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक खेले 12 मैचों में 10 बार विजेता टॉस जीतने वाली टीम बनी है। वहीं इसमें 11 बार वो टीम जीती है, जिसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। अब अगर आज फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम अगर पहले बल्लेबाजी चुनती है तो भी जीत सकती है। इसके साथ ही उसे पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 180 रन स्कोर बोर्ड विरोधी टीम के सामने खड़ा करना होगा।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup में कौन बनेगा चैंपियन, देखें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का पुराना रिकॉर्ड

वहीं, साल 2018 से अब तक का दुबई के मैदान का इतिहास कहता है कि यहां खेले पिछले 20 मैच में, जिस भी टीम ने इतने रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए, वो हारी नहीं है। 20 में से 19 मुकाबले टीम ने जीते हैं। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। 6 टीमें अब तक T20 की विश्व विजेता बन चुकी हैं। उन आधा दर्जन टीमों में से 5 टीमों ने फाइनल मुकाबले में पहले टॉस जीता फिर मैच जीता। सिर्फ 2009 के T20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऐसा रहा, जहां श्रीलंका ने टॉस हारने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीता। इस तरह से देखा जाएगा तो टी 20 का मैच टॉस जीतने वाली टीम के पाले में जाती है।