ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया को ये खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की तूफानी पारियों ने मिचेल मार्श नाबाद 77 रनों की पारी खेली और वॉर्नर ने 53 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी अहम योगदान रहा, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटका दिया।
आखिरी 2 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों की जरूरत था लेकिन टिम साउदी के ओवर की पांच गेदों में ही ऑस्ट्रेलिया ने ये 11 रन बना लिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी कोशिश में पहली बार टी 20 विश्व कप का चैंपियन बन गया है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला बहुत सोच समझ कर किया था, उसे पता था कि विरोधी टीम जो भी स्कोर उसके सामने खड़ा करेगी वो उसे बड़ा ही आसानी से हासिल कर लेगा और हुआ भी ऐसा ही। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 4 विकेट खोकर 172 रनों का ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान विलियमसन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 48 गेंदों में 85 रनों बना कर टीम को इस बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया।
दोनों टीमों के फानल तक का सफर
दोनों टीमों के फाइनल तक के सफर के बारे में देखे तो दोनों ने यहां तक पहुंचने से पहले ग्रुप स्टेज में 4-4 मैच जीते थे और दूसरे स्थान पर रहे थे। फिर सेमीफाइनल में खिताब की दावेदार टीमों को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान के चैंपियन बनने के सपने पर पानी फेरते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की थी।