टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain)ने नई दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल़् बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही चैंपियनशिप में भारत की तीसरा रजत पदक भी पक्का हो गया। लवलीना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को सेमीफाइनल मुकाबले में 4-1 के अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
लवलीना से पहले नीतू गंघास और मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन ने भी अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। निखत ने 50 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक पदक विजेता इन्ग्रिट वेलेंसिया को 5-0 के अंतर से मात दी। वहीं नीतू ने कजाखस्तान की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 48 किग्रा भारवर्ग में 5-2 के अंतर से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें :IND vs AUS: वनडे सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर जमकर बरसे
लवलीना ने 69 भार वर्ग में बड़ी सफलताएं अर्जित की हैं, लेकिन ओलंपिक के लिए उन्होंने नए 75 भार वर्ग को अपनाया है। हरेरा की लंबाई लवलीना के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने लवलीना को अपने मुक्कों से परेशान करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कई मौकों पर न सिर्फ शानदार बचाव किया बल्कि काउंटर पंच लगाकर अंक भी झटके।
लवलीना ने कहा कि वह इतनी बड़ी चैंपियनशिप में पहली बार 75 भार वर्ग में खेल रही हैं। वह अगले मुुकाबलों में अपना खेल सुधारने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि घरेलू समर्थन उनके हमेशा काम आया है और यहां भी वह समर्थन से प्रोत्साहित हुईं।