टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब दूसरे सेमीफाइन में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। गुरुवार को यह तय हो जाएगा कि न्यूजीलैंड के सामने कौन होगा। पाकिस्तान जहां दूसरी बार खिताब जीतने के लिए फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप खिताब के लिए पूरा जान लगा देगी। दोनों टीमों के बीच बेहद ही कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
इस वक्त पाकिस्तान अपने जबरदस्त प्रदर्शन से लगातार पांच मैच जीतते आ रहा है, इधर ऑस्ट्रेलिया भी रफ्तार पकड़ ली है और नॉकआउट मुकाबलों में कंगारू टीम वैसे ही काफी घातक रहती है। पीछले मुकाबले के बारे में बात करें तो 2016 में पाकिस्तान पहले ही राउंड में बाह हो गया था लेकिन इस बार पाकिस्तान काफी मजबुती के साथ वापसी की है उसने भारत न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराते हुए लगातार पांच मुकाबले जीते हैं।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रूप में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर रन बरसा रहा है। मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और आसिफ अली सबने अपना रोल शानदार तरीके से निभाया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के गेंदबाज भी बल्लेबाजों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ इस वक्त फॉर्म में हैं। इसके अलावा इमाद वसीम और शादाब खान भी अपना जलवा बिखेरे हुए हैं।
अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टूर्नामेंट शुरू होने के समय ज्यादातर लोगों ने इस टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार नहीं माना था। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे ही ऑस्ट्रेलिया का स्टैंडर्ड ऊपर गया है। जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के रूप में उसकी पेस बैटरी ने बढ़िया काम किया है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में एडम जैंपा ने मोर्चा संभाल रखा है। वे इस टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की अमीरी का जवाब नहीं! करोड़ों के आलीशान घर में बसेरा
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, हारिस रऊफ, इमाद वसीम, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी और हसन अली.