Hindi News

indianarrative

PAK vs SL: शर्मनाक हार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी फैंस, कही ये छोटी बात

Asia cup 2022 Final PAK vs SL

PAK vs SL: एशिया कप 2022 (Asia cup 2022) के फाइनल मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों करारी हर का सामना करना पड़ा। इस दौरान पाकिस्तान की हार को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर आग बबूला हैं। ऐसे में कई लोग तो सिर्फ और सिर्फ टीम के कप्तान बाबर आजम को कोसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एशिया कप (Asia cup 2022) के फाइनल मुकाबले में कप्तान आजम ने 5 रन बनाए थे। जबकि पूरे एशिया कप में उन्होंने 6 मैचों में कुल 68 रन बनाए, जिसमें 30 रनों की पारी उनकी सर्वाधिक रनों की रही। इस बीच अब ट्विटर पर कई यूजर्स बाबर आजम के भारतीय क्रिकेटर कोहली से हाथ मिलाने को भी कसूरबार बता रहे हैं और मीम्स के जरिए अपनी खिसयाहट को बयान कर रहे हैं। वहीं अहमद राजा नाम के ट्विटर उपयोग कर्ता ने एक मीम को शेयर करते हुए लिखा है, क्या जरूरत थी विराट से हाथ मिलने की।

ये भी पढ़े: पाकिस्तान को धूल चटाकर श्रीलंका ने Asia Cup पर किया कब्जा,इस वजह से पाक के हाथों फिसली ट्रॉफी

बाबर आजम ने मिलाया था कोहली से हाथ

गौरतलब है, एशिया कप 2022 की शुरूआत में जब कोहली और बाबर आजम की मैदान पर मुलाकात हुई तब दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया था। हालांकि, सच बात तो वैसे ये है इस टूर्नामेंट से पहले कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन एशिया कप में उनका प्रदर्शन एक दम लाजवाब रहा। इस टूर्नामेंट में मोहम्मद रिजवान (281) के बाद वे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। कोहली ने 5 मैचों में 276 रन बनाए। जिसमें उनका एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

सोशल मीडिया (social media) पर यूजर्स पाकिस्तान टीम की फिल्डिंग और बैटिंग को लेकर टीम पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। फील्डिंग में एक जहां महत्वपूर्ण समय में कैच ड्रोप हुईं तो वहीं मिडिल क्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को भी ट्रोल किया जा रहा है। इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली। यहां उनकी उम्र और धीमी गति से रन बनाने को लेकर फैंस उनपर भड़क रहे हैं।

इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन ही बना सकी।