वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के साथ रिशेड्यूल तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को मुल्तान में खेलना है। इसमें एक ओर बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका है तो वहीं, वेस्टइंडीज टीम भी मैदान पर हिस्ट्री क्रियेट करने के इरादे से उतरेगी। वेस्टइंडीज के नए कप्तान निकोलस पूरन इस बार टीम को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। वेस्टइंडीज ने 1991 के बाद से पिछले 31 सालों में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है और ऐसे में टीम के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है। वहीं, इस बार बाबर आजम इस सीरीज में इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचौं की की वनडे सीरीज का पहला मैच 8 जून को खेला जाएगा। बाकी दो मैच 10 जून और 12 जून को खेले जाएंगे। ये सीरीज पिछले साल दिसंबर का ही हिस्सा है, जिसे पूरा नहीं किया गया था। पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था।
अगर इस वनडे सीरीज में बाबर आजम 98 रन बनाते हैं तो वह बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही वो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट ने बतौर कप्तान वनडे में 1000 रन सबसे तेज बनाए हैं। उन्होंने केवल 17 पारियों में ही 1000 रन बतौर कप्तान पूरे कर किए थे। बाबर ने बतौर कप्तान वनडे में अब तक 12 पारियों में कुल 902 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब बाबर के पास विराट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
विराट कहोली के बाद एबी डिविलियर्स ने कप्तान के तौर पर वनडे में 2013 में 18 पारियों में, केन विलियमसन ने 2016 में 20 पारियों में, एलिस्टेर कुक ने 2012 में 21 पारियों में, सौरव गांगुली ने 2000 में 22 पारियों में, क्रिस गेल ने 2009 में 23 पारियों में और इयोन मोर्गन ने 2015 में 23 पारियों में बतौर कप्तान वनडे में 1000 रन बनाए थे।