आईपीएल के आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स के शेर होंगे। यह मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे चरण में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला है। केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अंकतालिका में 7वें नंबर पर है, तो वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स छठे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें आईपीएल 2021के दूसरे हाफ में अपने पहले हाफ वाले कई खिलाड़ियों के बिना खेल रही हैं। रॉयल्स के पास जहां बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर तो पंजाब के पास डेविड मलान, राइली मेरेडिथ जैसे नाम नहीं हैं। मगर इस मुकाबले में छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।
इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह पॉइंट्स के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी। मुंबई के अभी 8मैचों में 8अंक हैं, वहीं राजस्थान (7मैच) और पंजाब (8मैच) के 6-6अंक हैं। हालांकि, मुंबई से चौथा स्थान छीनने के लिए दोनों को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। मुंबई का नेट रन रेट -0.071है। राजस्थान का नेट रन रेट -0।190और पंजाब का नेट रन रेट -0.368है।
इस समय दोनों टीमों के पास एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज पड़े हैं। आईपीएल 2021में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टॉप-3टीमों में राजस्थान और पंजाब के बल्लेबाज शामिल हैं। ऐसे में दोनों टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करने के लिए काफी माथापच्ची करनी होगी। पंजाब किंग्स के पास यूनिवर्सल बॉस के रूप में क्रिस गेल जैसा खतरनाक बल्लेबाज मौजूद है। हालांकि टीम को यह तय करना होगा कि वह कप्तान राहुल के साथ मयंक अग्रवाल और गेल में से किसे ओपनिंग करने के लिए भेजता है। पंजाब के डेविड मलान, झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन टीम को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कुछ अच्छे खिलाड़ी मिले हैं। ऐसे में निकोलस पूरन, आदिल रशीद, नाथन एलिस के अलावा मार्क्रम और गेल में से वह किसी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फेबियन एलेन/राशिद खान, रवि बिश्ननोई, अर्शदीप सिंह, नैथन एलिस, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया/जयदेव उनादकट।