Hindi News

indianarrative

T20 WC Prize Money: मालामाल हुआ Australia, पाकिस्तान को भी मिले करोड़ों- देखिए India को क्या मिला

टी-20 वर्ल्ड कप में India को सिर्फ इतने प्राइज मनी से करना पड़ा संतोष

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बात टी20 विश्व कप का खिताब अपना नाम किया है। वहीं, इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीमों के प्राइज मनी की घोषणा कर दी गई है। जिसमें भारत को नामीबिया और स्कॉटलैंड के बराबर बी प्राइज मनी से संतोष करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के आलोचकों पर जोरदार तमाचा!

बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हराते हुए लगातार तीसरी दर्ज की लेकिन, पहले दो मैच गंवाने की वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई और ऐसा 9 साल बाद हुआ जब टीम इंडिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। इसी के साथ कप्तान के तौर पर विराट का यह टी-20 में आखिरी मैच था।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली की जमकर आलोचना भी हुई। पाकिस्तान लगातार मैच जीतते हुए सेमीफाइन में पहुंची जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में हारी हुई बाजी के जीत में पलट दी। उधर न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले माना जा रहा था कि ये टीम पहले ही राउंड में बाहर हो जाएगी लेकिन, फाइनल में सबसे पहले न्यूजीलैंड ही पहुंची। अब प्राइस मनी के बारे में बात करें तो कुल प्राइस मनी 42 करोड़ रुपए के करीब है और सबसे ज्यादा प्राइज मनी टी 20 विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए हैं जो 13.1 करोड़ रुपए हैं और दूसरी नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसे 7.1 करोड़ रुपए मिले हैं।

यह भी पढ़ें- आखिर T20 World Cup में कहां हुई चूक?

प्राइज मनी

ऑस्ट्रेलिया- 13.1 करोड़ रुपए

न्यूजीलैंड- 7.1 करोड़ रुपए

पाकिस्तान- 4.5 करोड़ रुपए

इंग्लैंड- 4.2 करोड़ रुपए

श्रीलंका- 2 करोड़ रुपए

साउथ अफ्रीका- 1.7 करोड़ रुपए

नामीबिया- 1.4 करोड़ रुपए

स्कॉटलैंड- 1.4 करोड़ रुपए

भारत- 1.4 करोड़ रुपए

बांग्लादेश- 1.1 करोड़ रुपए

अफगानिस्तान- 1.1 करोड़ रुपए