Hindi News

indianarrative

‘द वॉल’ की निगरानी में Team India, T20 वर्ल्ड कप के बाद कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ पर

द वॉल की निगरानी में Team India

भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने वाले हैं। खबर है कि BCCI ने राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है। द्रविड़ का करार पहले 2023 वर्ल्ड कप तक के लिए होगा। दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़  के साथ बैठक की और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी किया।

द्रविड फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड है। वे जल्द ही इस पद से इस्तीफा दे देंगे। पारस म्हाम्ब्रे को बॉलिंग कोच बनाया गया है, जबकि विक्रम राठौर बैटिंग कोच बने रहेंगे। फील्डिंग कोच आर श्रीधर को कौन रिप्लेस करेगा, इस बारे में कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है।

जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक राहुल द्रविड़ का करार अगले 2 सालों का होगा। यानी ये करार साल 2023 वर्ल्ड कप तक चलेगा। द्रविड़ के 2 सालों का ये करार 10 करोड़ रुपये का है। सूत्रों ने बताया कि द्रविड़ को पिछले महीने NCA का हेड बनाया गया था। लेकिन BCCI को भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने वाला एक मजबूत दावेदार चाहिए था। और, गांगुली और जय शाह की नजर में ये काम द्रविड़ से बेहतर कोई और नहीं कर सकता था। द्रविड़ न्यूजीलैंड सीरीज से टीम इंडिया के कोचिंग की कमान संभाल लेंगे।