Hindi News

indianarrative

RCB vs CSK IPL 2021: Dhoni के धुरंधरों ने RCB के छुड़ाए छक्के, IPL अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंची CSK

Dhoni के धुरंधरों ने RCB के छुड़ाए छक्के

रॉयल चेंलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2021का 35वां मुकाबला चेन्नई ने अपने नाम करते हुए आईपीएल की अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। धोनी के धुरंधरों ने शारजाह में हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल (70) और विराट कोहली (53) की शतकीय साझेदारी के बावजूद सिर्फ 156 रन बनाए, जिसे 17.1 ओवरों में ही चेन्नई ने हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही CSK शीर्ष पर पहुंच गई है।

कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने ओपनिंग में 111 रनों की साझेदारी कर धमाकेदार शुरुआत कराई, लेकिन आखिरी 7 ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और आरसीबी के रनों को रोक दिया। ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंजबादी के सामने RCB सिर्फ 156 रनों तक ही पहुंच सकी।

पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें एक दूसरे के करीब हैं। चेन्नई 12पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है तो बैंगलोर 10पॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर हैं। टॉस से ठीक पहले शारजाह में आए रेतीले तूफान के कारण टॉस तय समय से 30मिनट की देरी से हुआ, जबकि मुकाबले की शुरुआत में 15मिनट की देरी हो गई है। चेन्नई ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं RCB ने दो बदलाव किए हैं, जिसमें टिम डेविड को डेब्यू का मौका मिला है।

RCB की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वानिंदु हसारंगा, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जॉश हेजलवुड।