Hindi News

indianarrative

RCB vs CSK IPL 2021: Dhoni के गेंदबाजों का जलवा बरकरार- विराट टीम ने CSK को दिया 156 रनों का टारगेट

CSK के गेंदबाजों का जलवा

रॉयल चेंलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2021का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टिमें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विराट आरसीबी ने धोनी के सीएसके को 156रनों का टारगेट दिया है।

आखिरी ओवर में ब्रावो ने सिर्फ 2रन देकर 3विकेट झटके। अंतिम ओवर में बड़ा स्कोर करने में आरसीबी कामयाब नहीं हुई। पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें एक दूसरे के करीब हैं। चेन्नई 12पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है तो बैंगलोर 10पॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

टॉस से ठीक पहले शारजाह में आए रेतीले तूफान के कारण टॉस तय समय से 30मिनट की देरी से हुआ, जबकि मुकाबले की शुरुआत में 15मिनट की देरी हो गई है। चेन्नई ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं RCB ने दो बदलाव किए हैं, जिसमें टिम डेविड को डेब्यू का मौका मिला है।

RCB की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वानिंदु हसारंगा, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जॉश हेजलवुड।