Hindi News

indianarrative

RCB vs CSK, IPL 2021: CSK ने जीता टॉस, बेंगलोर पहले करेगी बल्लेबाजी

RCB vs CSK, IPL 2021: शारजाह में रेतीले तूफान के चलते टॉस में हुई देरी

रॉयल चेंलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2021 का 35वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टिमें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें एक दूसरे के करीब हैं। चेन्नई 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है तो बैंगलोर 10 पॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इस बीच रेतीले तूफान के चलते टॉस में देरी हो रही है।

रॉयल चेंलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2021 का 35वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टिमें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें एक दूसरे के करीब हैं। चेन्नई 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है तो बैंगलोर 10 पॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इस बीच रेतीले तूफान के चलते टॉस में देरी हो रही है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिय है। धोनी ने कहा है कि इस मैदान पर ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी मुश्किल होगी, इसलिए उन्होंने ये फैसला किया है।

वहीं, विराट कोहली ने कहा कि, वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं, लेकिन वह ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। विराट टीम में दो बदलाव हुए हैं। सिंगापुर के धुरंधर बल्लेबाज टिम डेविड डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं, नवदीप सैनी की वापसी हुई है।

शारजाह में अक्सर सैंड स्टोर्म आते रहते हैं और इस बार मैच से कुछ ही मिनट पहले आया है, जिसके कारण पूरे स्टेडियम और उसके आस-पास धुंध छाई हुई है। दोनों कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आ चुके हैं। इस बीच धोनी और कोहली आपस में काफी देर से चर्चा कर रहे हैं।