Hindi News

indianarrative

IPL 2021: गेंदबाज नहीं तूफान है कश्मीर का उमरान मलिक, सबसे तेज गेंद फेंकने पर विराट कोहली से मिला खास गिफ्ट

IPL 2021

आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां अपना हुनर दिखा कर खिलाड़ी रातों रात स्टार बन जाते हैं। ऐसा ही एक कश्मीर के युवा गेंदबाज आया है, जो इस आईपीएल में सनसनी फैलाए हुए है। कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित कर रहे हैं। उनकी गेंदें तीखी होती है। बल्लेबाज को छका रहे हैं और डरा भी रहे हैं। मलिक बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेल रहे थे और इसी के साथ वह एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर ले गए।

मलिक ने बैंगलोर के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और इसी के साथ वह आईपीएल-2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कई बेहतरीन गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है। उमरान ने अपने चार ओवर में 21 रन खर्चकर एक विकेट लिया। मैच के बाद उन्हें आरसीबी के कप्तान विराट से एक खास गिफ्ट मिला।

विराट ने मैच के बाद उमरान की जर्सी पर साइन किया। इन दोनों की साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसके अलावा मैच के बाद विराट ने उमरान की तारीफ भी की और साथ ही कहा कि इस खिलाड़ी पर ध्यान देने की जरूरत है।

मलिक ने इस आईपीएल में सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है। इस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के लॉकी फर्ग्यूसन के नाम था। फर्ग्यूसन ने 152.75 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। लेकिन मलिक ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।