Hindi News

indianarrative

IPL 2021: हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, कप्तान रोहित शर्मा चोटिल, आईपीएल से हो सकते हैं बाहर

Rohit sharma

आईपीएल के दूसरे चरण के शुरुाआत हो गई। पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में टीम की कप्तानी संभाली। मैच के दौरान रोहित के नहीं खेलने की वजह सामने आई। मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि रोहित को ऐहतियात के तौर पर मैच में नहीं खिलाया गया।

मैच के पहले टीम के कोच  महेला जयवर्धने ने रोहित को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि रोहित को पिछले टेस्ट (ओवल) में कुछ मामूली चोट लगी थी इसलिये हमने सोचा कि दो दिन और अतिरिक्त एहतियात बरतते हैं। मुंबई इंडियंस की टीम अब 23 सितंबर को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। रोहित शर्मा को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के दौरान घुटने में मामूली चोट आई थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में चौथे टेस्ट में दूसरी पारी में शतक जड़ा था। लेकिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आयी तो वह मैदान पर नहीं उतरे थे। रोहित ने ओवल टेस्ट के बाद कहा था, ‘फिजियो का संदेश है कि प्रत्येक मिनट का आकलन करो, ज्यादा दूर मत देखो।’ हालिया समय में रोहित लगातार चोटों से जूझते रहे हैं।

आईपीएल 2020 के दौरान वे हैमस्ट्रिंग खिंचवा बैठे थे। इसके चलते कई मैचों से दूर रहे थे। फिर उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने में भी देरी हुई थी। आईपीएल के समाप्त होने के तुरंत बाद टी20 विश्व कप शुरू हो रहा है तो भारतीय बल्लेबाज वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा। साथ ही भारतीय टीम भी नहीं चाहेगी कि रोहित इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले गंभीर चोट के शिकार हो जाए।