आईपीएल का दूसरा हाफ 19 सितंबर से शुरू हो चुका है, और 39वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने सामने होंगे। इस सीजन में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी तो सफलता विराट कोहली वाली बैंगलोर को मिली। RCB के तेज गेंदबाद हर्षल पटेल ने इस मैच में मुंबई के बैंटिग ऑर्डर को तबाह कर करने का काम किया था और पांच विकेट चटकाए।
RCB के इस फास्ट बॉलर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे और। ऐसे में रोहित शर्मा और उनकी टीम को अधिक शतर्क होकर खेलने की जरूरत है। बता दें कि, हर्षल पटेल आईपीएल 2021 के पहले ही मैच में जमकर चमक गए थे, उन्होंने ईशान किशन, हार्दिक पांड्या दैसे बल्लेबाजों का विकेट लेकर सबकी नजरों में आए।
बैंगलोर के आखिरी मैच की बात करें तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली लेकिन इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस वक्त मुंबई इंडियंस की हालत आरसीबी से भी ज्यादा खराब है। टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई ने यूएई में अबतक दो लीग खेली है और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से था जिसमें रोहिस शर्मा को हार का मुंह देखना पड़ा