Hindi News

indianarrative

IPL में गब्बर की दबंगई, विराट, रोहित सब को पछाड़ा, मिल पाएगा टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह?

IPL में गब्बर की दबंगई

आईपीएल के दूसरे चरण में भी दिल्ली की टीम छाई हुई है। अपने पहले मैच ही हैदराबाद को हरा कर प्वाइंट टेबल में नंबर एक टीम बन गई है। दिल्ली के दंबग खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। खास कर के ओपनर शिखर धवन। धवन ने कल मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की और 37 गेदों में 6 चौके और 1 छक्के के मदद से 42 रन बनाए। धवन के पास फिलहाल आईपीएल का ऑरेंज कैप है।

धवन के नाम फिलहाल 9 मैचों में 422 रन हो गए हैं। यही नहीं, यह लगातार छठा सीजन है, जब गब्बर ने 400 से अधिक का स्कोर किया है। ओवरऑल 8वीं बार ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 2011, 2012, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में 400 से अधिक स्कोर किया है। इस मामले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है।

मैच की बात करें तो दिल्ली के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। उसकी टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने तीन और एनरिच नॉर्त्जे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।