Hindi News

indianarrative

श्रेयस अय्यर ने ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर किया शानदार डांस, रोहित-शार्दुल ने भी हिलाई कमरिया, देखें वीडियो

courtesy google

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अपने डेब्यू टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा और न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली। हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में श्रेयस अय्यर का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में रोहित, श्रेयस अय्यर और शार्दूल ठाकुर 'शहरी बाबू' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने कैप्शन में लिखा- 'बहुत बढ़िया श्रेयस अय्यर… हर सही मूव के लिए।'

यह भी पढ़ें- 8 दिसंबर से बदलने वाली है इन तीन राशियों की किस्मत, आने वाला है बेहिसाब पैसा 

'शहरी बाबू' गाने पर रोहित, श्रेयस अय्यर और शार्दूल ठाकुर का ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर छा गया है। क्रिकेटर्स, आईपीएल फ्रेंचाइजी समेत इंस्टा यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। वीडियो को 25 लाख से ज्यादा लाइक्स और  50 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 16वें बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए। कानपुर के ग्रीन पार्क में टॉस से ठीक पहले टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की मौजूदगी में उन्हें टेस्ट कैप सौंपी गईं।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: ये पांच चीजें देख घर आती हैं मां लक्ष्मी, भक्तों को बना देती है करोड़पति, नहीं होने देती पैसों की कमी

श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। एक नवंबर 2017 को हुए टी-20 मुकाबला उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। अब तक 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 27.61 की औसत से 580 रन बना चुके है। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं। साल 2017 में ही श्रेयस को वनडे डेब्यू का भी मौका मिला। दिसंबर में श्रीलंका दौरे पर उन्हें पहला वनडे खेलने का मौका मिला। उन्होंने 22 वनडे मुकाबलों में 42.78 की औसत से 813 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है।