Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: ये पांच चीजें देख घर आती हैं मां लक्ष्मी, भक्तों को बना देती है करोड़पति, नहीं होने देती पैसों की कमी

courtesy google

हर किसी जीवन खुशहाल बना रहे, ऐसी सभी कामना करते है। सुख-सुविधाओं की भरपूर जीवन जीने के लिए व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता हैं, बावजूद इसके धन-दौलत की कमी राह को थोड़ा मुश्किल बना देती है। घर में पैसों की कमी होना सपनों को तोड़ देती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। जिससे घर में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास होता है। चलिए आपको बताते हैं वास्तु शास्त्र में ऐसी कौन-सी चीजें है, जिन्हें घर में रखने से संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। 

तुलसी का पौधा- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। मान्यता है कि तुलसी पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। तुलसी के पौधे की विधि-विधान से पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

मिट्टी का घड़ा- वास्तु शास्त्र के अनुसार, आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए घर में मिट्टी के घड़े में पानी भरकर उत्तर दिशा में रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी नहीं होती है।

क्रिस्टल बॉल- घर में क्रिस्टल बॉल रखना बेहद शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के दरवाजे या खिड़की के ऊपर लगाने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं होता है।

धातु का कछुआ- घर में धातु का कछुआ उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि कछुए का मुख घर की अंदर की ओर होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

हाथी का स्टैच्यू- हाथी का स्टैच्यू बेहद शुभ माना जाता है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में हाथी का स्टैच्यू या हंसों के जोड़े का स्टैच्यू रखना भी शुभ माना जाता है।