Hindi News

indianarrative

विराट कोहली के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी, टीम में लेना चाहता है उनकी जगह, बयान से हलचलें तेज

Courtesy Google

श्रेयस अय्यर के एक बयान ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया। ये मौका उन्होंने तुरंत लपक लिया और इससे विराट कोहली की टेंशन बढ़ गई। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 204 रन ठोक डाले। इस दौरान अय्यर ने लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिए। श्रेयस अय्यर को टी20 सीरीज में कुल 204 रन ठोकने के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड मिल गया।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के गुड न्यूज, यहां निकली बंपर वैकेंसी, देखें डिटेल्स

इस कमाल के बाद श्रेयस अय्यर अब टीम इंडिया में नंबर 3 की बैटिंग पोजीशन के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया में नंबर 3 की बैटिंग पोजीशन विराट कोहली की है, ऐसे में श्रेयस अय्यर का ये बयान विवाद की वजह भी बन सकता है। जिस स्थान पर सालों से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग करते हैं, उसी पर श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की इच्छा जताई है। श्रेयस अय्यर ने कहा- 'निजी तौर पर बताना हो तो मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान तीसरा नंबर है। टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 का बल्लेबाज ही अपनी पारी की योजना काफी अच्छी तरह से बना सकता है। नहीं तो अगर आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करो तो आपके पास समय नहीं होता और आपको पहली गेंद से ही तेज रन बनाने होते हैं।'

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 3% और महंगाई भत्ते का मिलेगा फायदा, सैलरी में करीब 90 हजार रुपये का होगा इजाफा

श्रेयस अय्यर ने कहा- 'टीम में काफी कॉम्पिटिशन है और सभी खिलाड़ी आपको मैच जिताने में सक्षम हैं। निजी तौर पर मैं हर लम्हे और मौके का लुत्फ उठाना चाहता हूं जो मुझे मिलेगा। मुझे मैच को खत्म करना पसंद है और मैं पिच पर हमेशा इसी मानसिकता के साथ उतरता हूं।' श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गए श्रेयस अय्यर टीम में अपने स्थान के बारे में अधिक नहीं सोच रहे और टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी अच्छी फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया में नंबर 3 की बैटिंग पोजीशन विराट कोहली की है, ऐसे में श्रेयस अय्यर का ये बयान विवाद की वजह भी बन सकता है।

 

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: ऊंट की ऐसी मूर्ति बना सकती है आपको लखपति, घर लाते ही मिलेगी खुशखबरी, नोटों की होगी बारिश

 

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा- 'निजी तौर पर मैं इस लम्हे का लुत्फ उठाना चाहता हूं, सीरीज में मैंने काफी अच्छे स्कोर बनाए।' श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों पर 57 रन ठोके थे, जबकि दूसरे टी20 मैच में 44 गेंदों पर 74 रन कूट दिए थे। तीसरे टी20 मैच में भी अय्यर का तूफान नहीं रुका और उन्होंने 45 गेंदों पर 73 रन जड़ दिए। श्रेयस अय्यर की कातिलाना फॉर्म को देखकर लगता है कि टीम इंडिया को वो मैच विनर मिल गया है, जिसकी उसे लम्बे समय से तलाश थी।' श्रेयस अय्यर ने कहा- 'अगर आपको लगता है कि शॉर्ट गेंद मेरी कमजोरी है तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बेशक शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए ही मैच इस स्तर पर पहुंचा हूं।'