Hindi News

indianarrative

बेटे का टीम इंडिया में हुआ सेलेक्शन,वीडियो कॉल पर भावुक हुए माता-पिता।

क्रिकेटर तिलक वर्मा और उनके माता-पिता

हैदराबाद के बांयें हाथ का बल्लेबाज तिलक वर्मा को पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के ख़िलाफ भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। इस 15 सदस्यीय टीम में हैदराबाद के बांये हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का भी सेलेक्शन हुआ है।

टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद क्रिकेटर तिलक वर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका सेलेक्शन वेस्टेंडीज दौरे के लिए होगा। तिलक वर्मा को सेलेक्शन की जानकारी उनके ही एक बचपन के दोस्त के माध्यम से मिली।

जब भावुक हुए माता-पिता

तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के ख़िलाफ इंडियन टीम में टी20 सीरीज के लिए चयनित होने पर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि उनकी इस कामयाबी पर उनके परिवार वाले काफी खुश हैं। चयन होने के बाद जब तिलक वर्मा अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की तो उस दौरान उनके माता पिता भावुक हो गए और उनके आंखों में आंसू छलक आए। हालांकि ये आंसू खुशी के आंसू थे,लेकिन तिलक के माता-पिता को अपने बेटे पर आज नाज़ है, कि उनका बेटा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चयनित हो गया है।

तिलक वर्मा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ‘मैं बता नहीं सकता कि मेरे सेलेक्शन पर मेरे माता-पिता कितना खुश हैं।‘  साथ ही उन्होंने कहा कि शाम 8 बजे का समय था जब उन्हें पता चला कि उनका सेलेक्शन टीम इंडिया के लिए हो गया है।

IPL में किया था शानदार प्रदर्शन

तिलक वर्मा फिलहाल दिलीप ट्रॉफी 2023 में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वर्मा बंगलुरु में उत्तर क्षेत्र के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल की पहली पारी में 46 रनों की पारी खेली। वहीं वर्मा इस साल इंडियन प्रिमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए बल्ले पर शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से थे। IPL में वर्मा ने कुल 11 मेचौं में 42.87 की औसत से 343 रन बनाए।

तिलक वर्मा का IPL में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में अब उनके पास वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर अपनी जगह सुनिश्चित करने का मौका है।