Hindi News

indianarrative

सौरव गांगुली को विराट कोहली के बाद चाहिए ऐसा टेस्ट कप्तान, नाम सुनकर क्रिकेट फैंस भी रह गए हैरान

courtesy google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर 26 महीनों के अंदर कई तरह की आलोचनाओं का सामना किया। गांगुली पर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और अपने कार्यकाल में महिला क्रिकेट के लिये ज्यादा कुछ नहीं करने के आरोप भी लगे। एक बार फिर सौरव गांगुली सुर्खियों में है। अब गांगुली ने बताया है कि नया टेस्ट कप्तान कैसा होगा। एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए सौरव गांगुली से जब सवाल पूछा गया कि विराट कोहली के कप्तानी से हटने का फैसला करने के बाद आप किस तरह का नया टेस्ट कप्तान देख रहे हैं?

यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर को लेकर फिर आई बुरी खबर, डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

इस सवाल के जवाब में सौरव गांगुली ने कहा- 'निश्चित रूप से, कप्तानी के कुछ मानदंड हैं और जो भी इनमें फिट बैठेगा, वह अगला भारतीय टेस्ट कप्तान होगा। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में एक नाम होगा और वे अधिकारियों – अध्यक्ष और सचिव – के साथ इस पर चर्चा करेंगे और आने वाले समय में इसकी घोषणा करेंगे।' आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने की दी थी। अब बीसीसीआई जल्द ही भारत के नए टेस्ट कप्तान की घोषणा करेगा, जबकि सीमित ओवरों के भारत के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तानी की भूमिका निभाने के सबसे अधिक चांस हैं।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: डिग्रीधारकों के लिए CISF में निकली वैकेंसी, सलेक्शन होने पर जबदस्त मिलेगा सैलरी पैकेज, देखें डिटेल्स

क्योंकि रोहित शर्मा वनडे और टी20 के भी कप्तान हैं। हालांकि कुछ दिग्गज केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए जाने की वकालत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह 25 फरवरी से शुरू होगी। इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जाएंगे। शेड्यूल के मुताबिक पहला टेस्ट बेंगलुरु में 25 फरवरी से 1 मार्च तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मोहाली में 5 मार्च से 9 मार्च तक खेला जाएगा।