टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। ये भी जानकारी मिली है कि ये सभी टिकिट अपने मूल कीमत से 300 गुना ज्यादा कीमत पर बिके हैं। अब एक और बड़ी जानकारी आ रही है कि इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा बाजार भी ऊंचा पहुंचकर बोल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि 22 अक्टूबर तक इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर 1000 करोड़ से ज्यादा का सट्टा लग चुका है। रविवार तक यह रकम और भी ज्यादा पहुंच सकता है। ध्यान रहेT20 WC 2021 के सभी मैचों के प्रसारण से स्टार टीवी चैनल ने लगभग 1000 हजार करोड़ कमाने का संभावित लक्ष्य रखा है। वहीं केवल एक ही मैच पर लगने वाली सट्टे की रकम 1000 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है।
क्रिकेट में सट्टेबाजी के खिलाफ सिक्योरिटी एजेंसियां भी एक्टिव हो चुकी हैं। मगर अभी तक सट्टेबाज पकड़ से बाहर हैं। हर बार की तरह बार भी सट्टे की बोली दुबई में किसी अज्ञात स्थान से लग रही है। दिल्ली और मुंबई में भी छोटे-बड़े सैकड़ों पंटर और बुकी एक्टिव हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद आमिर ने मैच से पहले ही हार मान ली है। आमिर ने कहा है कि मैच में इंडिया की जीत की पॉसिबिल्टीज बहुत ज्यादा हैं। मुताबिक 24 अक्टूबर के महाभारत में पाकिस्तान पर हिंदुस्तान का पलड़ा भारी है। आमिर ने कहा है कि इधर टीम इंडिया में दुबई में काफी क्रिकेट खेला है। इसलिए मैदान और पिच का अनुभव टीम इंडिया के पास ज्यादा है।
तो पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में भारत हमेशा जीता है। इसके अलावा पिछले 10 साल में अगर दोनों टीमों की T20 इंटरनेशनल में आंकड़े देखेंगे तो उसमें भी भारत का जीत प्रतिशत पाकिस्तान से बेहतर है। भारत ने पिछले 10 साल में 115 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसने 73 जीते और 37 गंवाए हैं। वहीं, 2 मैच टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं। इस दौरान उनकी जीत का प्रतिशत 63.5 का रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने पिछले 10 साल में 59.7 फीसद T20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। इस दौरान खेले 129 T20 इंटरनेशनल में उन्होंने 77 जीते, 45 हारे हैं। 2 मुकाबले टाई और 5 बेनतीजा रहे हैं।