Hindi News

indianarrative

T20 WC 2021 हाई फीवर मैच से पहले सऊदी से इमरान खान की हिदायत से प्रेशर में बाबर आजम, बेचैन खिलाड़ी

T20 WC 2021 हाई फीवर मैच

टी-20 वर्ल्डकप 2021 का हाई टेंपरेचर मैच जी हां भारत-पाक का पहला मुकाबला दुबई में है लेकिन उसकी तपिश इस्लामाबाद में देखी जा रही है। हालात यह हैं कि एक ओर तहरीक-ए-लब्बैक के लॉंगमार्च ने सरकार की सांसें उखाड़ रखी हैं तो दूसरी ओर इस मैच की तपिश से हर-एक पाकिस्तानी की हालत पतली कर रखी है। भारत के हाथों संभावित हार के बाद शहरों की गलियों में टीवी तोड़े जाने और संभावित खुदकशियों हालात से निपटने के लिए पाकिस्तान की पुलिस के पास पुलिस बल नहीं बचे हैं। सबके सब टीएलपी के कारकूनों को रोकने में लगे हैं। पुलिस कम पड़ गई तो रेंजर्स को उतारा गया है। इसके बाद भी हालात काबू में नहीं है। मैच से पहले पाकिस्तान में पैदा हुए हालात से बाबर आजम प्रेशर मे है। बाबर आजम ने भारत के हाथों हारे जाने से घबराए बाबर ने एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई।

ऐसा बताया जाता है कि पाकिस्तान को जलता हुआ छोड़ कर सऊदी अरब पहुंचे इमरान खान ने अपने व्यस्त दौरे के बीच बाबर आजम को मैसेज भेजा कि अगर भारत से हार कर लौटे तो अंजाम कुछ भी हो सकता है। इसीलिए बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम की आपातकालीन बैठक बुलाई और याद दिलाया कि वो दुबई किस लिए आए हैं और अगर भारत से हार गए तो क्या होगा। भारत के साथ मैच से पहले पाकिस्तानी खेमे में बैचेनी का आलाम है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि बीती रात पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नींद नहीं आई। टीम में साइकोलॉजिस्ट न होने से टीमे के मेंबर खुद एक दूसरे को सांत्वना देते नजर आए। बाबर आजम, अपने टीम मेंबर्स से कहते सुने गए ‘घबराना नहीं हैं’! बाबर आजम की बुलाई इमरजेंसी मीटिंग का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट के हवाले से ट्वीट किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से शेयर किए इस वीडियो को देखकर साफ है कि बाबर आजम की ये मीटिंग ट्रेनिंग ग्राउंड पर चली है। इस मीटिंग में उनका फोकस अपनी टीम को इस बात से अवगत कराने पर ज्यादा रहा कि UAE में उनका मिशन क्या है?

बाबर आजम इस वीडियो में ये कहते दिख रहे हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप जीतना है। यही बात वो अपनी टीम को भी याद दिला रहे हैं। अपनी इस बात को उन्होंने टीम से दिमाग में फिट कर लेने को कहा है। उन्होंने टीम से मैच में पॉजिटिव माइंडसेट के साथ उतरने और गेम को एंज्वॉय करने को कहा है।