Hindi News

indianarrative

T20 WC: बटलर ने अकेले लंका को किया ध्वस्त, ठोका तूफानी शतक, चैंपियन बनने की राह पर इंग्लैंड

T20 WC

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड चैंपियन टीम की तरह खेल रही है। मुश्किल पिच पर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। खास के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर। कल के मैच में इंग्लैंड ने लंका को 26 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 163 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम ड्यू के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में ही 137 रनों पर ढेर हो गई।

बता दें इंग्लैंड इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ये उसकी चार मैचों में चौथी जीत है। वहीं श्रीलंकाई टीम ने 4 में से 3 मैच गंवा दिए हैं और अब उसका टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता लगभग साफ हो गया है। इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर रहे जिन्होंने 67 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। श्रीलंका के लिए हसारंगा ने 34 और कप्तान शनाका ने 26 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षा ने भी 26 रन बनाए लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा सके। इंग्लैंड के लिए मोईन अली, आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए।

जोस बटलर के पहले टी20 शतक और कप्तान ऑयन मॉर्गन के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में चार विकेट पर 163 रन बनाये । पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी इंग्लैंड टीम ने 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिये । इसके बाद बटलर ने 67 गेंद में नाबाद 101 रन और मोर्गन ने 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 78 गेंद में 112 रन बनाये ।

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पथुम निसांका तीसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में चरिथ असालंका का भी विकेट गिर गया। इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया लेकिन आदिल रशीद ने उनका खेल खत्म कर दिया। आदिल रशीद कुसल परेरा का भी विकेट ले गए, जिन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए। अविष्का फर्नाण्डो की खराब फॉर्म जारी रही और वो 14 गेंद में 13 रन बनाकर निपट गए। भानुका राजपक्षा ने जरूर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए लेकिन जैसे ही वो खतरनाक साबित होते उन्होंने खराब शॉट खेल क्रिस वोक्स को विकेट दे दिया।