यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के आउट होते लगा। भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 100 रन से ज्यादे रन बना लिए हैं। इस मैच में भारत तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ उतरा है।
विराट कोहली ने बताया कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस उनके हाथ में नहीं था। हालांकि वो पहले बल्लेबाजी के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर और राहुल चाहर नहीं खेल रहे हैं।
भारत की Playing 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की Playing 11
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।