दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के आउट होते लगा, टीम इंडिया को जो ओपनिंग की उम्मीद थी वो नहीं हो सकी। रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए, इसके बाद केएल राहुल के कंधों पर जिम्मेदारी थी लेकिन वो भी नहीं चले।
केएल राहुल का बल्ला आईपीएल में तो खूब चला लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो अपना फॉर्म नहीं दिखा सके और तीसरे ही ओवर की पहली गेंद पर शाहिन शाह अफरीदी ने बोल्ड कर दिया। आईपीएल में जमकर रन बटोरने वाले केएल राहुल इस मैच में आठ गेंद खाने के बाद सिर्फ तीन ही रन बना सके।
बताते चलें कि, पाकिस्तान के टॉस जितने के बाद विराट कोहली ने बताया कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस उनके हाथ में नहीं था। हालांकि वो पहले बल्लेबाजी के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर और राहुल चाहर नहीं खेल रहे हैं।
भारत की Playing 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की Playing 11
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।