Hindi News

indianarrative

महिला T20 World Cup: इंडिया की शेरनियों ने पाकिस्तानी टीम को कर दिया हलाल

साउथ अफ्रीका के कैप्टाउन मैदान में भारतीय शेरनियों ने पाकिस्तानी लड़कियों को हलाल कर डाला। महिला टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। हालांकि पहले टॉस पाकिस्तान टीम ने जीता लेकिन मैच इंडिया की शेरनियों के नाम रहा।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 149 रन बनाए थे। टी-20 (T20 World Cup)के लिए यह बड़ा स्कोर है। लेकिन भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने 19वें ओवर में ही मैच जीत और सात विकेट से यह लक्ष्य हासिल किया। लिया।

पाकिस्तान की पारी बिस्माह और आयशा के इर्द गिर्द घूमती रही। कप्तान बिस्माह मरूफ (नाबाद 68 रन) के अर्धशतक और आयशा नसीम (नाबाद 43 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की थी। इन दोनों ने महज 47 गेंद में यह साझेदारी बनाई। बिस्माह ने 55 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में सात चौके जड़े।

भारत के लिए राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता जावेरिया खान (08 रन) को आउट कर दिलाई, जिन्होंने स्वीप करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमकर हमरनप्रीत कौर के हाथों में समां गई। आयशा ने महज 25 गेंद में 172 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 43 बनाये जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल