Hindi News

indianarrative

T20 World Cup: भारत की जीत की दुआएं क्यों कर रहे पाकिस्तानी- देखें यहां

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम (Pakistan national cricket team) के लिए आगे का सफर बहुत मुश्किल हो गया है। गौरतलब है इस मैच में पाकिस्तान टीम को पहले मैच में भी हार झेलनी पड़ी थी। तब उसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत ने मेलबर्न में आयोजित मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया था। फिलहाल, पाकिस्तान को अब साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। अगर पाकिस्तान इन तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर भी लेता है तो भी उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं होगा।

भारत का चाहिए होगा साथ

पाकिस्तान को अभी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश से खेलना है। वह इन सभी मैचों को जीत जाता है तो उसके 6 पॉइंट हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के 2 मैच में तीन पॉइंट हैं। उसे भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से खेलना है। नीदरलैंड्स से दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की मानी जा रही है। वहीं टीम पाकिस्तान से हार जाती है, तो उसके 4 मैच में 5 पॉइंट हो जाएंगे।

असली खेल यहीं से शुरू होता है। अगर दक्षिण अफ्रीका भारत को हरा देता है तो उसके 7 पॉइंट हो जाएंगे। वह पाकिस्तान अपने बाकी तीनों मैच जीतकर भी 6 पॉइंट तक ही पहुंच पाएगी। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतना ही होगा। रविवार को पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होना है। अगर भारत वहां हार जाता है तो पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

ये भी पढ़े: King Kohli का छक्का,दामाद की धुनाई,बौखलाए Shahid Afridi ने कह डाली ये बात

भारत कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा?

सुपर-12 के एक ग्रुप से टूर्नामेंटt के सेमीफाइनल में दो टीमें जाएंगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से भी खेलना है। भारत दो मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन भी कर रही है। ऐसे में उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल नहीं दिख रही।

दक्षिण अफ्रीका से है कांटे की टक्कर

भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। यहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद है और दक्षिण अफ्रीका के पास तेज गेंदबाजों की फौज है। टीम के पास कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल और एनरिच नोर्तजे के अलावा लुंगी एनगिडी भी हैं। ऐसे में भारत की राह आसान नहीं होगी और यही पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी टेंशन है।