Hindi News

indianarrative

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंची Team India, देखें किस धुरंधर के कंधों पर है कमान

वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे पहुंची Team India

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया जिम्बाब्वे पहुंची चुकी है और इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार है। दोनों देशों के बीच अगले सप्ताह से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया को इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहुल की कप्तानी में उतरना है। इसके बाद बाद टीम एशिया कप 2022 खेलने उतरेगी। लेकिन, वनडे सीरीज में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो एशिया कप में भाग लेंगे।

एशिया कप 2022 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की ये आखिरी सीरीज है। हालांकि, सिर्फ केएल राहुल और दीपक हुड्डा ही एशिया कप की फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा हैं, लेकिन फिलहाल हर किसी की नजर केएल राहुल की फिटनेस और परफॉर्मेंस पर है, क्योंकि उन्हें इस दौरे पर कप्तान और एशिया कप के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त करने के बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा सीधे एशिया कप के लिए रवाना हो जाएंगे।

जिम्बाब्वे के सा तीन मैचों की सीरीज सिर्फ 5 दिन में समाप्त हो जाएगा। दोनों टीमें 18 अगस्त को पहला वनडे मैच खेलने उतरेंगी। वहीं, दूसरा मैच 20 अगस्त को होगा तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा। सभी मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच- गुरुवार 18 अगस्त को हरारे में

दूसरा मैच- शनिवार 20 अगस्त को हरारे में

तीसरा मैच- सोमवार 22 अगस्त को हरारे में