Hindi News

indianarrative

विंडीज की अब खैर नहीं, Kl Rahul की जगह टीम इंडिया में इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया शामिल

Kl rahul की जगह भारतीय टीम में Samson

शुक्रवार, 29 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20सीरीज का आगाज हो रहा है।  दोनों टीमों के बीच पांच टी20मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने यह आ रही है कि सीरीज में संजू सैमसन को भारतीय टी20स्क्वॉड में शामिल किया गया है। दरअसल,  सैमसन को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है। संजू वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।

केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव

पहले संजू सैमसन को टी20स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई थी तब केएल राहुल को टीम का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि राहुल अगर फिट होते तभी उन्हें खेलने का मौका मिलता। लेकिन पहले ग्रोइंग इंजरी और फिर कोरोना के कारण राहुल आईपीएल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। जर्मनी से सर्जरी कराने के बाद राहुल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब हो रहे थे। 

कोरोना पॉजिटव होने के कारण केएल राहुल अन्य खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज के लिए रवाना नहीं हो सके थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल बाद में कैरिबियन देश की यात्रा करेंगे। उन्होंने अपना आइसोलेशन पीरियड भी पूरा किया लेकिन बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ के मुताबिक, उन्हें आराम करने और ठीक होने के लिए एक और हफ्ते की छुट्टी लेनी चाहिए। 

गौरतलब है, आईपीएल के बाद से नहीं खेले मैच केएल राहुल ने 25मई को आईपीएल 2022के एलिमिनेटर के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5टी20इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन सीरीज शुरू होने से एक पहले वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।

 सैमसन के पास गोल्डन चांस

संजू सैमसन को शुक्रवार को बीसीसीआई ने टी20सीरीज के लिए टीम में शामिल किया। सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टी20इंटरनेशनल के लिए टीम रोस्टर में शामिल किया गया था। ऐसे में सैमसन इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। वह अब अगले टी20विश्व कप की योजना में नहीं हैं, जैसा कि चयनकर्ताओं द्वारा टी20टीम में न रखने के फैसले से स्पष्ट है। लेकिन अगर सैमसन मौके का फायदा उठाते हैं, तब भी उनके पास चीजों को बदलने का मौका है।

भारतीय टीम इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।