साउथ अफ्रीक से निकले कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन इस वक्त तेजी से दुनिया में अपना पैर पसार रहा है जिसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर और लॉकडाउन जैसी पाबंदियां फिर से लगने लगी है। इस बीच इसी महीने के आखिर में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है लेकिन इस नए वेरिएंट के चलते कहा जा रहा है कि यह दौरा रद्द हो सकता है। इसपर अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इस दौरे पर जा रही है या नहीं।
BCCI का जो बयान सामने आया है उसे देखकर लगता है कि, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द नहीं होगा, क्योंकि, BCCI को इस बात का पूरा भरोसा है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका जो बायो बबल टीम के लिए बनाएगा वो सुरक्षित होगा और इससे टीम के खिलाड़ियों को कोई खतरा नहीं होगी। इसलिए BCCI इसदौरे को हरी झंडी देने की तैयारी में है।
इस दौरे में टीम इंडिया को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं। यहा दौरा 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो सात सप्ताह तक चलेगा। वहीं. BCCI के एक सीनियर अधिकारी की माने तो उन्होंने बिना नाम बताते हुए कहा कि, हम साउथ अफ्रीका जा रहे हैं और ये पक्का है। ऐसा समझा जाता है कि इश बात पर आधिकारिक मंजूरी शनिवार को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में जनरल बॉडी द्वारा दी जाएगी। भारतीय टीम को रवाना होने में थोड़ी देर हो सकती है। पहले इस टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तुरंत बाद रवाना होना था।
अधिकारी ने कहा कि, हमें जो जानकारी मिली है वो ये है कि सीएसए द्वारा जो बायो बबल बनाया गया है वो सुरक्षित है। साथ ही अभी तक ऐसा कोई डेटा नहीं है जो ये बता सका कि ये वायरस कितना ज्यादा खतरनाक है। साथ ही हमें सरकार की तरफ से दौरे के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। टीम जल्दी बायो बबल में एंट्री करेगी और चार्टर फ्लाइट से जाएगी। अगर देरी भी होती है तो ये बबल टू बबल ट्रांसफर होगा इसलिए कोई सख्त क्वारंटीन की जरूरतर नहीं होगी