Hindi News

indianarrative

Asia Cup में इस स्थान पर होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुक़ाबला!

एशिया कप के दौरान श्रीलंका में होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला

Asia Cup  को लेकर मैच शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित एशिया कप का मैच न तो भारत में खेला जाएगा औऱ न ही पाकिस्तान में खेला जाएगा। एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुक़ाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि श्रीलंका में 9 मैच होंगे,जिसमें भारत-पाकिस्तान के दोनों मैच शामिल होंगे।

एशिया कप में रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत पाकिस्तान के बीच होने वाली दोनों मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।

अरुण धूमल ICC मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के लिए डरबन में है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रतिनिधि प्रमुख जका अशरफ ने एशिया कप को अंतिम रूप देने के लिए मुलाकात की ।

तय हो गया एशिया कप का शेड्यूल

ICC की बैठक से पहले सचिव जय शाह ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की। साथ ही एशिया कप के शेड्यूल (Asia Cup schedule) को अंतिम रूप दिया गया। जानकारी के मुताबिक पहले की गई चर्चा के आधार पर पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे। इसके बाद श्रीलंका में 9 मैच होंगे, जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान दोनों मैच शामिल होंगे। साथ ही अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो फाइनल भी श्रीलंका में खेला जाएगा।

पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

इधर, पाकिस्तानी मीडिया की ओर से आ रही खबरों का धूमल ने खंडन किया और कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है,और न ही हमारे सचिव पाकिस्तान की यात्रा करने वाले हैं।

पूरी संभावना है कि भारत 2010 की तरह ही श्रीलंका के दांबुला में पाकिस्तान से मैच खेलेगा। पाकिस्तान का अपने देश में एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के खिलाफ होगा। अन्य तीन मैच अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान हैं।