साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मिस्टर 360डिग्री के नाम से मशहूर एबी के संन्यास लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके संन्यास लेने के बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी और पूर्व कप्तान विराट कोहली का दिल टूट गया है। डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद कोहली ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। कोहली और डिविलियर्स काफी समय से आईपीएल फ्रेंचाइजी आसीबी के लिए खेल रहे हैं और इसलिए डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद कोहली काफी भावुक नजर आ रहे हैं।
एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान किया। डिविलियर्स ने जो फोटो संन्यास के ट्वीट में पोस्ट की उसमें हिंदी में भी धन्यवाद लिखा हुआ है। डिविलियर्स ने लिखा, ‘मेरी यात्रा शानदार रही, अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है। अपने घर के पीछे बड़े भाइयों के साथ खेलना शुरू किया था और तब से लेकर आज तक मैंने इस खेल का खूब लुत्फ उठाया। अब 37साल की उम्र में वो आग इतनी तेज नहीं जल रही है।’
कोहली ने अपने खास दोस्त डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे लिए यह दिल तोड़ने वाली खबर है। लेकिन मैं जानता हूं कि आपने हमेशा की तरह अपने और परिवार के लिए सबसे अच्छा निर्णय लिया है। मैं हमेशा आप से प्यार करता रहूंगा।' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, 'हमारे समय के बेस्ट खिलाड़ी और सबसे प्रेरणादायक व्यक्ति जिनसे मैं मिला हूं। मेरे भाई आपने जो क्रिकेट और आरसीबी के लिए किया है, उस पर आपको वाकई गर्व होना चाहिए। हमारा रिश्ता खेल से परे है और हमेशा ऐसा ही रहेगा।'
बता दें एबी डिविलियर्स ने अपने पूरे टी20करियर में 9424रन बनाए। डिविलियर्स के बल्ले से 4शतक, 69अर्धशतक निकले। 340टी20मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 37।24रहा जो कि सच में काबिले तारीफ है। मिस्टर 360डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने अपने टी20करियर में 436छक्के लगाए। साथ ही उन्होंने 230कैच भी लपके।