आईपीएल में इस वक्त अगर किसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा नाम लिया जा रहा है तो वह हैं हर्षल पटेल। जिनके आगे महान से महान खिलाड़ी नहीं टिक पा रहे हैं। आरसीबी के घातक गेंदबाज हर्षल का आपीएल 2021 के दूसरे हाफ में गेंदबाजी का जलवा ऐसा है कि वो लीग की शुरूआत से ही पर्पल कैप पर कब्जा किए हुए हैं। अरसीबी इस वक्त अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जिसके लिए सबसे अहम रोल हर्षल पटेल का है।
Also Read: IPL 2021: जिसने कोहली को भेजा पलेलियन, मैच के बाद उसे मिला 'विराट तोहफा'
अब तक 11 मैच खेल चुके हर्षल पटेल 26 विकेट लिए हैं। कोई भी गेंदबाज उन्हें चुनौती देता नहीं दिख रहा है। दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स अवेश खान के केवल 18 ही विकेट ही है। हर्षल पटेल ने 29 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया थाय़ यह घातक गेंदबाज एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेना वाला अनकैप्ड खिलाड़ी बन गया था।
आरसीबी के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल गेंदबाज हैं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया था, चहल ने साल 2014 के सीजन में 23 विकेट लिए थे।
Also Read: सचिन तेंदुलकर को लगा बड़ा झटका, शुरू होने से पहले ही थम गया बेटे अर्जुन का करियर
बता दें कि, टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले सीजन में 15 मुकाबलों में 27 विकेट लिया था। हर्षल पटेल की नजरें पर मुंबई इंडियंस के इस स्टार खिलाड़ी के रिकॉर्ड पर है। बुमराह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह ने इस सीजन में 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।