Hindi News

indianarrative

इन 10 फोटोज में देखें टीम इंडिया की शानदार जीत, भारत ने इंग्लैंड से छीना वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब

courtesy google

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से धूल चटाई और पांचवीं बार टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 189 रन बनाए। इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। जब मैच अपने आखिरी दौर में पहुंचा, तब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी। टीम इंडिया के दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता बना दिया। ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ भारत को 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था।

फाइनल में इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट को शून्य पर क्लीन बोल्ड करने के बाद रवि कुमार।

रवि कुमार ने अपने पहले 5 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। उन्होंने टॉम प्रेस्ट (0) और जैकब बेथेल (2) को आउट किया।

राज बावा ने लगातार 2 गेंदों पर विलियम लक्सटन (4) और जॉर्ज बेल (0) को आउट किया। दोनों का कैच विकेटकीपर दिनेश बाना ने पकड़ा। बावा हैट्रिक लेने के बहुत करीब थे, हालांकि ऐसा नहीं कर सके।

फाइनल में जेम्स रेव ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 116 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली।

कौशल तांबे ने एक हाथ से जेम्स रेव का कमाल का कैच पकड़ा।

राज बावा ने फाइनल में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए लेग स्पिनर विकी ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए।

उपकप्तान शेख रशीद ने फाइनल में 84 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने चार पारियों में 50.25 की औसत 201 रन बनाए।