Asia Cup 2023 के लिए क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का चयन कर लिया है।रवि शास्त्री, संदीप पाटिल और MSK प्रसाद ने मिलकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन किया है। लेकिन टीम इंडिया के लिए चुनी गई टीम में ऐसे दो खिलाड़ियों के नाम नदारद हैं,जिसे जान आप हक्का बक्का रह जाएंगे। टीम में कौन-कौन हैं पढिए पूरी ख़बर।
दिग्गजों ने चुनी टीम इंडिया
Asia Cup 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होने वाला है।एशिया कप के लिए भारत की टीम कैसी होगी, इसको लेकर पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।वहीं अब स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व दिग्गजों ने एशिया कप को लेकर भारतीय टीम चुनी है, दरअसल स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री, संदीप पाटिल और MSK प्रसाद ने मिलकर एशिया कप के लिए संभावित भारतीय खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।
Asia Cup 2023 के लिए तीनों दिग्गजों ने मिलकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें पूर्व कोच रवि शास्त्री ने नंबर 4 के लिए तिलक वर्मा को उपयुक्त बताया है।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम से बाहर
वहीं, इन दिग्गजों ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी है।दरअसल, दोनों खिलाड़ियों को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है कि क्या दोनों पूरी तरह से फिट हो गए हैं। वैसे, दोनों खिलाड़ी NCA के अभ्यास मैच में खेलते हुए नजर आए थे। बता दें कि बीसीसीआई जल्द ही एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं।
उससे पहले पूर्व दिग्गजों ने एक राय होकर Asia Cup2023 के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार की है जिन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है। दिग्गजों के द्वारा चुने गए खिलाड़ियों में सिर्फ तिलक वर्मा एक ऐसा नाम है जो एशिया कप के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं वहीं, पूर्व दिग्गजों ने एशिया कप की टीम में यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं दी है।
दिग्गजों द्वारा चुनी गई टीम इंडिया के खिलाड़ी
आगामी Asia Cup 2023 के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन रवि शास्त्री, संदीप पाटिल और MSK प्रसाद ने मिलकर किया है वो इस प्रकार हैं।
Star Sports experts pick India’s 15 for Asia Cup 2023. pic.twitter.com/yGLFOHfO1C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 15, 2023
.@RaviShastriOfc, #SandeepPatil, #MSKPrasad & @jatinsapru ponder over the crucial questions of Team 🇮🇳’s squad selection & share their prospects!
Who will make the cut for #AsiaCup2023?
Tune-in to #SelectionDay
Today| 9 PM| SS1 & SS1 Hindi#Cricket #BelieveInBlue #AsiaCuponStar pic.twitter.com/RWqFrXQWyJ— Star Sports (@StarSportsIndia) August 15, 2023
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें-एशिया कप और World Cup से पहले पाकिस्तानी टीम से अचंभित करने वाली ख़बर,फैन्स में निराशा।