Hindi News

indianarrative

Virat Kohli ने रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाकर बने पहले भारतीय बल्लेबाज

Virat Kohli ने रचा इतिहास

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मैच में विराट कोहील ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही कोहली विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले महद पांचवें बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली से पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, सोएब मलिक और डेविड वॉर्नर ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दस हजार रन बना सके हैं। गेल के बाद विराट कोहली ने सबसे तेज दस हजार रन पूरे किए हैं। और इस मामले में उन्होंने बाकी तीन बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने टी-20 करियर की 299वीं पारी में 10 हजार रनों के आंकड़े को छुथा। इस फॉर्मेट में अबतक 5 शतक और 73 अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन रहा है।

वहीं, आईपीएल में विराट 6 हाजर से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। भारत की तरफ से कोहली के बाद टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 351 मैचों की 338 पारियों में अबतक कुल 9348 रन बनाए हैं।

बता दें कि आईपीएल 2021 के बाद विराट कोहली आरसीबी में बतौर एक खिलाड़ी खेलेंगे, वो टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने हाल ही में ऐलान किया था कि वह टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे। इसके ठीक दो दिन बाद ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ने का ऐलान किया था। कोहली 2012 से RCB की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन वह अबतक एक बार भी टीम को खिताब नहीं दिला सके हैं।