भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रनमशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्विटर पर धमाका कर दिया है। मंगलवार 13 सितंबर 2022 को ट्विटर पर एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है। दरअसल,किंग कोहली ने एशिया कप 2022 में बल्ले से कोहराम मचाया है, जिसके बाद अब उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ट्विटर पर 5 करोड़ फॉलोअर्स रखने वाले विराट पहले क्रिकेटर हैं।
ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ पार
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर विराट कोहली को चाहने वालों की संख्या 5 करोड़ पार कर गई है। कोहली इस मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। वहीं, कोहली दूसरे भारतीय हैं जिनके फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन पार कर गई हो। कोहली ट्विटर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने लोगों की सूची में अब 29वें नंबर पर आ गए हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। पीएम मोदी को करीब 82.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में PMO इंडिया का ट्विटर अकाउंट 28वें नंबर पर है। विराट कोहली ट्विटर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो को 103.2 मिलियन (10 करोड़ से ज्यादा लोग) फॉलो करते हैं। वहीं, नेमार को 57.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
ये भी पढ़े: Virat Kohli ने खास अंदाज में मनाया जश्न,इन दो लोगो को किया शतक समर्पित
ट्विटर पर सिर्फ 6 लोग ही ऐसे हैं जिनके अकाउंट को 10 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (133 मिलियन), जस्टिन बीबर (114), केटी पैरी (109 मिलियन), रिहाना (107 मिलियन), एलन मस्क (105.5 मिलियन) और रोनाल्डो (103.2 मिलियन) शा्मिल हैं।
मैच में मचाया था कोहराम
वहीं, किंग कोहली के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने एशिया कप 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्होंने 5 मैचों में करीब 92 की औसत से 276 रन ठोके। हॉन्गकॉन्ग और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली। कोहली ने 1021 दिनों बाद शतक जड़ा। वह करीब तीन साल से शतक बनाने के लिए जूझ रहे थे, उनकी फॉर्म में वापसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है। अब कोहली का जलवा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिखेगा।