Hindi News

indianarrative

T20 WC, IND vs NZ: कीवियों के खिलाफ विराट ने दिए बदलाव के संकेत, धोनी के चहेते को मिल सकता है मौका

T20 WC, IND vs NZ

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत का हर मैच काफी अहम है। भारत इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रुप में उतरा है। हालांकि पहले ही मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद विराट की सेना को ठेस लगा है। पाकिस्तान ने भारत को पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ मिली एक हार ने भारत के ड्रेसिंग रूम में खलबली मचा दी है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है।

31 अक्टूबर की रात को टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना है और अगर कीवी टीम के खिलाफ भारत चूका तो बिना विश्व कप के ही घर लौटना पड़ेगा। यही वजह है कि इस अहम मुकाबले में कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के मूड़ में दिख रहे हैं और प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों को देखकर इसके संकेत भी मिल रहे हैं।

 

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी चार-चार के ग्रुप में कैचिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। कोहली अश्विन, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती के साथ ग्रुप में नजर आ रहे हैं। शार्दुल जिस तरह से मैदान पर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं उसको देखकर कहा जा सकता है कि वह विराट उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पूरे मूड़ में दिख रहे हैं। एक और फोटो में इशान किशन भी फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। शार्दुल की हालिया फॉर्म काफी जबदरस्त रही है और उन्होंने आईपीएल में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।