Hindi News

indianarrative

Virat Kohli को सताई धोनी की याद, एशिया कप से पहले लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

कोहली को आई धोनी की याद

बल्ले से रन निकल पा रहे हो या नहीं, क्रिकेट जगत (Cricket World) में इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर खूब जोरों शोरों से चर्चा है। खास बात किंग कोहली एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के साथ ही कोहली करीब एक महीने से ज्यादा वक्त के बाद मैदान में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में उत्सुकता और ज्यादा बाद गई है क्या इस बार विराट फॉर्म में लौटेंगे या नहीं? विशेषज्ञ, पूर्व दिग्गज और फैंस की चर्चा का केंद्र यही है. वहीं विराट कोहली अपने अभ्यास में जुटे हैं। खैर, इन चीजों के बीच कोहली ने अचानक एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया और साथ ही थोड़ा इमोशनल भी कर दिया है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार 25 अगस्त की रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में पूर्व भारतीय विकेटकीपर और महान कप्तान एमएस धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और एक खास कैप्शन उसे दिया, जिसने दोनों के फैंस को चौंकाने के साथ ही भावुक कर दिया।

ये भी पढ़े: वेस्‍टइंडीज दौरे से पहले Virat Kohli ने मांगा रेस्ट, नहीं बदला फैसला तो हमेसा के लिए हो सकते हैं Team India से बाहर!

विराट कोहली ने साझा किया पोस्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2016 की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कोहली ने लिखा, इस शख्स का भरोसेमंद डिप्टी रहना, मेरे करियर का सबसे मजेदार और रोमांचक दौर था। हमारी साझेदारियां हमेशा ही मेरे लिए बेहद खास रहेंगी। अब कोहली ने अचानक ऐसी तस्वीर और ऐसा भावुक कैप्शन क्यों पोस्ट किया, इसको लेकर हर कोई हैरान हैं। अब कोहली के दिमाग में या दिल में क्या था, ये तो वही बता सकते हैं. लेकिन शायद ये हो सकता है कि 18 और 7 का जोड़ 25 होता है, इसलिए कोहली ने 25 तारीख को ही इसे पोस्ट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

वैसे भी कोहली ने 2012 के एशिया कप में ही पहली बार धोनी की कप्तानी में बतौर उप-कप्तान टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद ही कोहली तीनों फॉर्मेट में उप-कप्तान बने थे। फिर धोनी के बाद 2015 में उन्हें टेस्ट टीम और 2017 से वनडे-टी20 की कप्तानी मिली थी।