नए कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराते हुए इतिहास रच दिया है। इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को कानपुर टेस्ट में बैकफुट पर रखा और फिर ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में अपनी रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस बेहतरीन जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कोच रवि शास्त्री और नए कोच राहुल द्रविड़ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट आता-जाता रहता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण भारतीय टीम की सफलता है।
🗣️ 🗣️ The mindset is to take Indian cricket forward and stay at the top: #TeamIndia Captain @imVkohli #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/NWrxTih29K
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
यह भी पढ़ें- इस्लाम छोड़ हिंदू बने वसीम रिजवी, जानें कैसे बदला जाता है धर्म और क्या है इस पर कानून
विराट कोहली ने कहा- 'नए मैनेजमेंट के साथ भी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की मानसिकता समान (जिस तरह हेड कोच रवि शास्त्री की टीम के साथ थी) है। भारतीय क्रिकेट के मानकों को बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यह हमेशा बढ़ता रहे। फिर से जीत के साथ वापस आना शानदार एहसास है। पहला टेस्ट अच्छा था और यहां टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। गेंदबाजों ने हर संभव कोशिश की, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने कानपुर में अच्छी कोशिश की थी। यहां उछाल ज्यादा था और तेज गेंदबाजों का भी सहयोग मिला।'
कानपुर में खेले गये श्रृंखला के पहले मैच में पदार्पण पर शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर के लिए भी यादगार रहा। उन्होंने कहा- 'मैं इसके (टीम में जगह) बारे में ज्यादा सोच नहीं रहा था। कई खिलाड़ी शानदार लय में है। मुझे उम्मीद है कि लय बनाए रखने में सफल रहूंगा। राहुल द्रविड़ से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। उनकी देख-रेख में मैं भारत ए में भी खेला हूं और वह समझ यहां भी जारी रही।' भारत ने जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी से दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन सुबह पहले घंटे में ही न्यूजीलैंड के बाकी बचे पांच विकेट निकालकर 372 रन की रिकॉर्ड जीत से दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की।